हरियाणा के इनेलो प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी मर्डर केस में हरियाणा पुलिस तिहाड़ जेल पहुंची है. दिल्ली के तिहाड़ जेल में हरियाणा पुलिस कुछ गैंगस्टर्स से पूछताछ करेगी.
दिल्ली के अलावा कुछ और राज्यों की जेल में भी हरियाणा पुलिस गैंगस्टर्स से पूछताछ कर रही है. अलग अलग तरह के हथियारों से नफे सिंह राठी पर गोलियां चलाई गईं. मौके पर अलग अलग तरह के कारतूस बरामद हुए हैं.
बता दें कि नफे सिंह राठी हत्याकांड में पुलिस दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. हत्या में इस्तेमाल कार का नंबर फर्जी निकला है. पूर्व विधायक नरेश कौशिक समेत सात पर एफआईआर दर्ज हुई है. बहादुरगढ़ में परिवार और समर्थक धरने पर हैं.

