जमशेदपुर : मुखी समाज के वरिष्ठ नेता सह धतकीडीह मुखी समाज के मुखिया सुरेश मुखी के आकस्मिक निधन से मुखी समाज के केंद्रीय प्रवक्ता रंजन कारूवा काफी मर्माहत हुए, उन्होंने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि हमने एक मजबूत स्तम्भ को खो दिया है, वे समाज को अपना बहुमूल्य समय समर्पित कर समाज के विकास कार्यों में विशेष ध्यान दिया करते थे। रंजन कारूवा ने समाज के प्रशासनिक विभाग से आग्रह करते हुए कहा कि सुरेश मुखी जी का धतकीडीह तालाब में डूबकर मौत होना काफी चिंतनीय विषय है, इस पर डॉग सेल एवं अन्य प्रारंभिक जांच पड़ताल एवं तकनीकी सेल के द्वारा जांच किए जाए। जिससे इस जघन्य घटनाक्रम के अज्ञात अपराधी के तह तक पहुंचा जा सके।
इधर मानवाधिकार सहायता संघ अंतरराष्ट्रीय के महिला अध्यक्ष सुमन कारूवा ने भी दुःख प्रकट करते हुए कहा कि अनुसूचित जाति के पूर्वी सिंहभूम कांग्रेस जिला अध्यक्ष सह धतकीडीह के मुखिया सुरेश मुखी जी का धातकीडीह तालाब में डूबकर मौत होना काफी चिंतनीय विषय है। प्रशासन के लिए यह एक चुनौती है उन्होंने इस अनहोनी घटनाक्रम की गंभीरता पूर्वक जांच पड़ताल सेन्ट्रल ब्यूरो आफ इंवेस्टिगेशन के द्वारा की जाने की मांग की है ताकि इस रहस्यमई मौत का उद्भेदन हो सके।
मुखी समाज के सरायकेला खरसावां के सचिव पंचु मुखी ने भी दुःख प्रकट करते हुए कहा कि इस मामले कि गंभीरता पूर्वक जांच की जाए। जिससे इस तरह के अनहोनी घटनाक्रम के पीछे के रहस्य का पर्दाफाश हो सके और जिससे इस तरह की आकस्मिक मौत मामले की पुनरावृत्ति न हो।