Site icon

मां झूमकेशवरी शक्ति पीठ पर मुखी एवं कारूवा समाज ने सुख समृद्धि के लिए पूजा अर्चना की

IMG 20250116 WA0005

सरायकेला-खरसावां : मुखी एवं कारूवा समाज के लोगों ने तीनों प्रदेश झारखंड, बंगाल, उड़ीसा से अपने पौराणिक एवं ऐतिहासिक कुल देवी की पूजा अर्चना करने के लिए प्रत्येक वर्ष 15 जनवरी को वार्षिक आयखान यात्रा पर सरायकेला खरखाई नदी तट स्थित मां झूमकेशवरी शक्ति पीठ पर मुखी समाज एवं कारूवा समाज के लोगों द्वारा विधिवत पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि शांति के लिए दुआएं मांगी। ज्ञात हो कि तीनों प्रदेश से प्रति वर्ष मुखी एवं कारूवा समाज के लोग हजारों की संख्या में एकत्रित होकर मां झूमकेशवरी शक्ति पीठ पर समाज के लोगों द्वारा फल फूल एंव मुर्गे, बकरी की बलि चढ़ाई जाती है और मन्नत मांगते हैं जो पूरे होने पर बलि दी जाती है।

इस दौरान मुखी समाज के केन्द्रीय प्रवक्ता रंजन कारूवा, कारुवा समाज के प्रदेश कोषाध्यक्ष गुरूचरण मुखी, राजू बेहरा, पूर्ण चंद्र कारूवा, सुमंत मुखी, कार्तिकेशवर मुखी, प्रदीप मुखी, लाल मुखी, राजू कारूवा, मानू कारूवा, पंचू मुखी, गोविंदा मुखी, गणेश मुखी, रविशंकर मुखी, राजेन्द्र कारुवा, रामविलास मुखी, श्रीनिवासन कारूवा, कृष्ण कांत कारूवा, अजीत मुखी, अभिजीत मुखी, अजय मुखी, शुभम् मुखी सहितहजारों की संख्या में समाज के लोगों ने मां झूमकेशवरी शक्ति पीठ पर माथा टेका।

Exit mobile version