Site icon

रांची के नये MVI बने मुकेश कुमार, 8 अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग, 3 को मिला अतिरिक्त प्रभार

n5229353221690626647062731718d3a7141ea5490b571b0dc623b3b2baaf8680ec76120a486eef6effaee6

झारखंड सरकार ने परिवहन विभाग में पदस्थापित आठ मोटरयान निरीक्षक की ट्रांसफर-पोस्टिंग की है. इसके तहत गिरिडीह में पदस्थापित मोटरयान निरीक्षक मुकेश कुमार को रांची का मोटरयान निरीक्षक बनाया गया है.

वहीं, रांची के अजय कुमार को सिमडेगा का मोटरयान निरीक्षक बनाया गयाा है. इसके अलावा तीन मोटरयान निरीक्षक को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. इस सबंध में परिवहन विभाग के उप सचिव के कार्यालय से आदेश जारी हुआ है. इसे तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है. साथ ही सभी मोटरयान निरीक्षकों को निदेशित किया गया है कि जिलों में नियमित कार्य निष्पादन के लिए साप्ताहिक ब्योरा विभाग को उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया

आठ मोटरयान निरीक्षक की हुई ट्रांसफर-पोस्टिंग

बोकारो के मोटरयान निरीक्षक सूरज हेंब्रम (अतिरिक्त प्रभार-रामगढ़) को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक जमशेदपुर, पूर्वी सिंहभूम में नियुक्त किया गया है. वहीं, गिरिडीह के मोटरयान निरीक्षक मुकेश कुमार को तबादला करते हुए उन्हें रांची को मोटरयान निरीक्षक बनाया गया है.

सुदीप कुजूर गोड्डा और विजय गौतम साहिबगंज के मोटरयान निरीक्षक बने

गोड्डा के मोटरयान निरीक्षक सुदीप कुजूर (अतिरिक्त प्रभार-साहिबगंज) को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक के लिए पाकुड़ को मोटरयान निरीक्षक बनाया गया है. इसके अलावा हजारीबाग के विजय गौतम (अतिरिक्त प्रभार- कोडरमा) का तबादला करते हुए उन्हें साहिबगंज का मोटरयान निरीक्षक बनाया गया है.

विमल किशोर सिंह बोकारो और रंजीत मरांडी गिरिडीह के मोटरयान निरीक्षक बने

पूर्वी सिंहभूम के विमल किशोर सिंह को स्थानांतरित करते हुए बोकारो का मोटरयान निरीक्षक बनाया गया है. इन्हें रामगढ़ का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है. वहीं, पलामू के मोटरयान निरीक्षक रंजीत मरांडी का तबादला करते हुए गिरिडीह का मोटरयन निरीक्षक बनाया गया है.

अजय कुमार सिमडेगा और गोपीनाथ डे हजारीबाग का मोटरयान निरीक्षक बने

परिवहन विभाग ने रांची के मोटरयान निरीक्षक अजय कुमार को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक सिमडेगा का मोटरयान निरीक्षक बनाया गया है. वहीं, सिमडेगा के मोटरयान निरीक्षक गोपीनाथ डे का तबादला करते हुए उन्हें हजारीबाग का मोटरयान निरीक्षक बनाया गया है.

आठ मोटरयान निरीक्षक की ट्रांसफर-पोस्टिंग

मोटरयान निरीक्षक : कहां थे : कहां गये

Exit mobile version