Site icon

‘संपर्क से समर्थन’ अभियान के तहत सांसद पहुँचे सीजीपीसी कार्यालय

IMG 20230628 WA0004

जमशेदपुर : वैश्विक पहचान बन चुके देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के 9 वर्ष पूर्ण होने पर ‘संपर्क से समर्थन’ अभियान चलाया। इस दौरान जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने आज सीजीपीसी कार्यालय में पहुंचकर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार भगवान सिंह से आत्मीय मुलाकात कर उन्हे 9 सालों में मोदी सरकार की प्रमुख उपलब्धियों और जनकल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा की, साथ ही मोदी जी की उपलब्धियों की पुस्तिका देकर समर्थन प्राप्त किया। सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भगवान सिंह एवं सीजीपीसी टीम ने सांसद विद्युत वरण महतो को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

इस मौके पर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सलाहकार सुरजीत सिंह खुशीपुर, महासचिव गुरचरण सिंह बिल्ला, अर्जुन सिंह वालिया, गुरदीप सिंह पप्पू, दलजीत सिंह, हरजिंदर सिंह, गुरनाम सिंह ,कुलदीप सिंह बुके, कुलदीप सिंह, ज्ञानी तेजपाल सिंह ,सुरेंद्र सिंह शिंदे ,सुखदेव सिंह बिट्टू ,दमनप्रीत सिंह, त्रिलोचन सिंह पांडे ,दर्शन सिंह काले, टिंकू सिंह, नवजोत सिंह सोहल , हरविंदर सिंह ,नीरज सिंह सभी उपस्थित थे।

Exit mobile version