Site icon

सांसद विद्युत वरण महतो व विधायक पूर्णिमा साहू ने किया दो योजनाओं का किया शिलान्यास

1001744315

जमशेदपुर : जमशेदपुर अक्षेस की ओर से जमशेदपुर पूर्व विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत रामाधीन बगान में दो योजनाओं का मंगलवार को शिलान्यास हुआ. सांसद विद्युत वरण महतो एवं जमशेदपुर पूर्व की विधायक पूर्णिमा साहू ने नारियल फोड़कर योजनाओं का विधिवत् शिलान्यास किया. इन योजनाओं के तहत करीब 5.27 लाख रुपये की लागत से सड़क एवं नाले का निर्माण किया जाना है. सांसद विद्युत वरण महतो एवं विधायक पूर्णिमा साहू ने बताया कि काफ़ी दिनों से लोगों की मांग थी. आज शिलान्यास हो गया है, जल्द ही इसका उद्घाटन भी किया जाएगा. उन्होंने संवेदक को गुणवत्ता युक्त निर्माण कार्य करने की हिदायत दी.

Exit mobile version