Site icon

विधायक सरयू राय ने जेम्को मिश्रा बागान का किया भ्रमण

IMG 20240520 WA0014
IMG 20240520 WA0012

जमशेदपुर : जन समस्या और आने वाले बरसात के मौसम को देखते हुए आज पूर्वी के विधायक सरयू राय ने क्षेत्र का दौरा किया। जल्द से जल्द समाधान हेतु निर्देशित किया। इस दौरान जेम्को मिश्रा बगान के नाली – नाले का जायजा लिया गया, बरसात में होने वाले पानी से जेम्को एवं अन्य क्षेत्र का पानी मिश्रा बगान के सभी घरों में भर जाती है।

जिसके समाधान के लिए विधायक से समाज के लोगों ने अपनी बात रखी, साथ ही साथ जुस्को बिजली के लिए जे.एम.एम आफिस के बगल में स्थान चयनित किया गया। भाजमो नेता नवीन कुमार के नेतृत्व में क्षेत्र भ्रमण कराया गया। स्थान भ्रमण में विधायक सचिव सुधीर, अमित शर्मा, विनोद राय, नवीन, रमेश जी, जे.पी. पाण्डे, दिनानाथ, करनदीप सिंह, समारु, मुन्ना देवी, सुमन और बस्ती वासी मौजूद थे।

Exit mobile version