Site icon

बिरसानगर में विधायक पूर्णिमा साहू ने 24 लाख की योजनाओं का किया उद्घाटन

1764684758143

जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों ने रफ्तार पकड़ ली है. मंगलवार को विधायक पूर्णिमा साहू ने बिरसानगर के विभिन्न इलाकों में लगभग 24 लाख रुपये की लागत से बनने वाली कई योजनाओं का विधिवत उद्घाटन किया.

इन योजनाओं में बिरसानगर जोन नंबर-5 स्थित हरि मंदिर परिसर में सड़क एवं नाली निर्माण, जोन नंबर-4 में सड़क मरम्मतीकरण, जोन नंबर-1 में इंडियन गैस गोदाम के सामने सड़क मरम्मतीकरण, जोन नंबर-1 बी में जयदीप डे से अशोक खामरूई के घर तक तथा मनीराम से ईचागुटू के घर तक नाली निर्माण शामिल है. इसी तरह जोन नंबर-2 ए में मुकेश के घर से शर्मा के घर तक सड़क निर्माण कार्य शुरू किया गया.

कार्यक्रम के दौरान विधायक पूर्णिमा साहू ने स्थानीय निवासियों से संवाद कर क्षेत्र की समस्याओं और आवश्यकताओं की जानकारी ली. लोगों ने क्षेत्र के विकास और जनसमस्याओं के समाधान के प्रति विधायक की सक्रियता की सराहना की.

इस अवसर पर विधायक ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में जनसुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए विकास कार्यों को तेजी से क्रियान्वित किया जा रहा है. आने वाले दिनों में कई अन्य महत्वपूर्ण परियोजनाएँ भी जनता को समर्पित की जाएंगी.

उद्घाटन समारोह में विधायक प्रतिनिधि गुंजन यादव, भाजपा बिरसानगर मंडल अध्यक्ष बबलू गोप, जितेंद्र मिश्रा, बोल्टु सरकार, मनीष पांडेय, मृणाल बनर्जी, तापस कर्मकार, बापन बनर्जी, चंटू दास, खोखन मंडल, भानु प्रकाश, रतन साहू, रूपू साहू, रवि दत्ता, ओंकार सिंह, निर्मल हेंब्रम, विकास डे, बादल खामरी, मुकेश मिश्रा, सुजीत धारा, सुशीला दास, सुमन बनर्जी, सुषमा एक्का समेत बड़ी संख्या में स्थानीय महिलाएं एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

Exit mobile version