जमशेदपुर: जमशेदपुर पूर्वी की विधायक श्रीमती पूर्णिमा साहू ने रविवार को बारीडीह मंडल अंतर्गत बागुन नगर टीओपी मैदान में सैकड़ों जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया. इस दौरान विधायक पूर्णिमा साहू ने कही कि इस बढ़ती हुई ठंड को देखते हुए पूरे जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में प्रत्येक जरूरतमंद लोगों को कंबल दिया जाएगा ताकि उन्हें ठंड से राहत मिल सके.
इस मौके पर भाजपा बारीडीह मंडल के अध्यक्ष कुमार अभिषेक,काजू शांडिल, पंकज प्रिय, राजेश रजक, विष्णु गुप्ता, राजीव झा, प्रेम कुमार, मीरा झा, उर्मिला देवी, ओम पोद्दार, राम मिश्रा, अनिकेत रॉय, नारायण लोहरा, जितेश कुमार, साकेत कुमार, मनोज तिवारी आदि उपस्थित थे.
