Site icon

जमशेदपुर: श्रीनाथ विश्वविद्यालय में 20 फरवरी को मेगा जॉब फेयर; देश की दिग्गज कंपनियों में मिलेगा अप्रेंटिस और रोजगार का मौका

IMG 20260121 WA0054

जमशेदपुर: युवाओं को कॉर्पोरेट जगत से जोड़ने और उन्हें रोजगार के बेहतरीन अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से श्रीनाथ विश्वविद्यालय, जमशेदपुर आगामी 20 फरवरी 2026 को एक विशाल ‘मेगा अप्रेंटिस कम जॉब फेयर’ का आयोजन करने जा रहा है।

​यह आयोजन भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के अधीन बोर्ड ऑफ प्रैक्टिकल ट्रेनिंग (पूर्वी क्षेत्र) के सहयोग से ‘नेशनल अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग स्कीम’ (NATS) के तहत किया जा रहा है।

कौन हो सकते हैं शामिल? (पात्रता)

​इस मेले में इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी और सामान्य स्नातक विषयों के छात्र भाग ले सकते हैं।

प्रमुख उद्देश्य: कौशल विकास और रोजगार

​विश्वविद्यालय के डीन प्रशासन डॉ. जे राजेश ने बताया कि इस फेयर का मुख्य उद्देश्य स्नातक और डिप्लोमा धारकों को देश की प्रतिष्ठित कंपनियों के साथ व्यावहारिक अनुभव (On-the-Job Training) दिलाना है। इससे न केवल युवाओं की रोजगार क्षमता बढ़ेगी, बल्कि उन्हें उद्योगों की कार्यप्रणाली को करीब से समझने का मौका भी मिलेगा।

पंजीकरण प्रक्रिया और समय

​इच्छुक छात्र विश्वविद्यालय द्वारा जारी आधिकारिक लिंक या क्यूआर कोड के माध्यम से अपना पंजीकरण सुनिश्चित कर सकते हैं।

विश्वविद्यालय की अपील

​श्रीनाथ विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी संजय भारती ने आसपास के सभी शैक्षणिक संस्थानों से अपील की है कि वे अपने छात्रों तक यह जानकारी पहुँचाएँ ताकि अधिक से अधिक युवा इस सुनहरे अवसर का लाभ उठा सकें। उम्मीद जताई जा रही है कि यह मेगा फेयर झारखंड के युवाओं के करियर को एक नई दिशा प्रदान करेगा।

Exit mobile version