Site icon

झारखंड में कई IPS अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर

ips officer

रांची : झारखंड सरकार ने 24 आइपीएस का तबादला कर दिया है. इसके तहत जमशेदपुर के रेल एसपी और सरायकेला खरसावां के एसपी समेत कई एसपी को बदल दिया गया है. इसके तहत आरके मल्लिक को एडीजी मुख्यालय बना दिया गया है. वे एडीजी संचार व तकनीकी सेवाएं का काम भी देखेंगे. इसके अलावा प्रभात कुमार को आइजी प्रोविजन के पद से हटाकर आइजी विशेष शाखा बनाया गया है. पंकज कंबोज को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो का आइबी के पद से हटाकर आइजी प्रोविजन बनाया गया है. राजकुमार लकड़ा को आइबी पलामू प्रक्षेत्र से हटाकर जैप का आइजी बनाया गया है. नरेंद्र कुमार सिंह को रेल आइजी के पद से हटाकर आइबी पलामू बनाया गया है. अजय लिंडा को डीआइजी कोल्हान से हटाकर झारखंड फायर ब्रिगेड और होमगार्ड का डीआइजी बनाया गया है. मनोज रतन चौथे को डीआइजी विशेष शाखा से हटाकर डीआइजी कोल्हान बनाया गया है. कार्तिक एस को डीआइजी रेल के पद से हटाकर डीआइजी विशेष शाखा बनाया गया है. शैलेंद्र वर्णवाल को डीआइजी विशेष शाखा से हटाकर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो का डीआइजी बनाया गया है. वाइएस रमेश को डीआइजी होमगार्ड और अग्निशमन व होमगार्ड से हटाकर डीआइजी बजट झारखंड बनाया गया है.


सुमित कुमार अग्रवाल को रांची का ट्राफिक एसपी बना दिया गया है. प्रवीण पुष्कर को जमशेदपुर का रेल एसपी बनाया गया है. रांची विशेष शाखा के एसपी शंभू कुमार सिंह को गुमला का एसपी बनाया गया है. हरविंदर सिंह को एसपी गुमला से हटाकर रांची का संचार और तकनीकी सेवाएं का एसपी बनाया गया है. आनंद प्रकाश को तकनीकी सेवाएं और संचार का एसपी के पद से हटाकर जैप 6 जमशेदपुर का कमांडेंट बनाया गया है. मुमल राजपुरोहित को रांची के सहायक पुलिस अधीक्षक मुख्यालय 1 से हटाकर विशेष शाखा का एसपी बनाया गया है. रेल एसपी जमशेदपुर ऋषभ कुमार झा को हटाकर रांची का आतंकवाद निरोधी दस्ता का एसपी बनाया गया है. अंजनी अंजन को लातेहार के एसपी के पद से हटाकर रांची का ग्रामीण एसपी बनाया गया है. सरायकेला खरसावां के एसपी डॉ विमल कुमार को रामगढ़ का एसपी बनाया गया है. राकेश रंजन को एसपी चतरा के पद से हटाकर जैप 1 का कमांडेंट बनाया गया है. मनीष टोप्पो को रांची के ग्रामीण एसपी को सरायकेला खरसावां का एसपी बनाया गया है. रामगढ़ के एसपी पियुष पांडेय को लातेहार का एसपी, विकास कुमार पांडेय को एसपी पुलिस अकादमी हजारीबाग से हटाकर चतरा का एसपी बनाया गया है. वहीं, चंदन कुमार झा को पदमा जेएपीटी का एसपी के पद से हटाकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सह उपनिदेशक झारखंड पुलिस अकादमी हजारीबाग बनाया गया है.

Exit mobile version