Site icon

मानगो : रैश ड्राइविंग करने से रोकने पर युवक की हुई पिटाई, मामला पहुचा थाना

image

जमशेदपुर : शहर में जगह-जगह पर रैश ड्राइविंग करते हुए युवकों को कभी-कभी देखा जाता है. युवकों की इस हरकत से परेशान होकर मानगो के एक युवक ने उन्हें रोका था. इसके बाद क्या था सभी 4-5 युवकों ने युवक की पिटाई कर दी. युवक का आरोप है कि उसकी जेब से रुपये भी बदमाश निकालकर भाग गये

.
फिटनेश जिम के सामने की है घटना
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि ठीक एडिक्शन जिम के सामने घटी थी. जवाहरनगर का वारिश खान अपनी बाइक से जा रहा था. इस बीच ही मुबाशिर आलम अपने साथियों के साथ रैश ड्राइविंग करते हुए पहुंचा था. वारिश ने मुबाशिर व उसके साथियों के रैश ड्राइविंग करने से मना किया था.


आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी
घटना के बाद मानगो थाने तक जैसे ही मामला पहुंचा कि पुलिस टीम आरोपियों के घर पर पहुंची और छापेमारी की. बताया जा रहा है कि सभी आरोपी फरार हो गये हैं. पुलिस सभी को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है.

Exit mobile version