जमशेदपुर अक्षेस क्षेत्र के बाद अब मानगो नगर निगम क्षेत्र में भी आवारा पशुओं को चिह्नित कर पकड़ने का अभियान शुरू किया जा रहा है। इसे लेकर शुक्रवार को सहायक नगर आयुक्त आकिब जावेद की अध्यक्षता में बैठक हुई।
बैठक में नगर निगम क्षेत्र में आवारा पशुओं की धरपकड़ के लिए टीम का गठन किया गया। टीम को निर्देश दिया गया कि शहरी इलाकों में घूम रहे आवारा पशुओं को पकड़कर गौशाला भेजा जाए, ताकि किसी तरह की अप्रिय घटना न हो। बैठक के बाद क्षेत्र में लोगों को जागरूक करने के लिए माइकिंग कराई गई। सहायक नगर आयुक्त आकिब जावेद ने बताया कि जिला पशुपालन पदाधिकारी के निर्देश पर उनके द्वारा भेजे गए डॉक्टर और कर्मियों की टीम आवारा पशुओं को पकड़कर गौशाला भेजेगी।
इस कार्य में मानगो नगर निगम आवश्यक सहयोग प्रदान करेगा। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को गांधी मैदान, शंकोसाई सहित अन्य क्षेत्रों में तीन आवारा पशुओं को चिह्नित किया गया है। इस दौरान नगर मिशन प्रबंधक, सफाई पर्यवेक्षक सहित निगम के अन्य कर्मी मौजूद रहे।
