
जमशेदपुर :- मानगो में सोमवार की सुबह जाम से लोग घंटों परेशान रहे. मानगो पुल से लेकर के पायल सिनेमा तक वाहनों की लंबी क़तार लगी रही, जिससे लोग बेहाल रहे. ट्रेफ़िक संतुलित करने में यातायात पुलिस नाकाम दिखी. जाम के कारण वाहन सड़क पर जहां-तहां खड़े हो गए, पैदल चलने तक पर आफत आन पड़ी. जाम ने इस कदर भयंकर रूप अख्तियार कर लिया कि पैदल वाले भी दो कदम सड़क पर आगे नहीं बढ़ पा रहे थे. मानगो गोलचक्कर मानगो बस स्टैंड से लेकर मानगो पुल तक और पुल से लेकर डिमान रोड और पायल सिनेमा रोड तक जाम रहा.
मानगो पुल पर जाम लगते ही मानगो की सभी सड़कें जाम हो गयी. यहां तक कि गलियों और चौक-चौराहों तक में जाम लग गया. सबसे ज्यादा परेशानी सुबह बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रहे अभिभावकों को हुई, बच्चों को स्कूल पहुंचने में भी देर हुई. दरअसल, सावन के चौथे सोमवारी पर जगह-जगह से निकलने वाले भव्य कलश शोभायात्रा को लेकर जाम की स्थिति उत्पन्न हुई थी. इधर सड़क जाम की सूचना मिलने पर ट्राफिक डीएसपी दलबल के साथ खुद मौके पर पहुंचे और जाम खाली करवाया. जाम हटने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली यह जाम सुबह 8 बजे से 1 बजे तक लग रहा जिससे लोगों को काफी परेशानी हुई