Site icon

सागर होटल के पास अनियंत्रित स्कॉर्पियो दीवार से टकराई, टला बड़ा हादसा

नए साल की स्वागत के बीच जमशेदपुर में एक बड़ी दुर्घटना होते-होते बच गई. साकची थाना क्षेत्र अंतर्गत सागर होटल के पास बुधवार देर रात करीब 12.30 बजे एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो (डीएल-8-सीएटी-8087) अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित दारू दुकान के पास की दीवार से जोरदार टकरा गई. टक्कर की रफ्तार का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वाहन का अगला हिस्सा पूरी तरह तहस-नहस हो गया और स्कॉर्पियो पूरी तरह क्षतिग्रस्त स्थिति में सड़क पर पड़ी मिली.

गनीमत रही कि घटना के वक्त सड़क सुनसान थी और आसपास कोई राहगीर मौजूद नहीं था. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर की आवाज इतनी तेज थी कि दूर तक सुनाई दी और लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. कुछ क्षणों के लिए इलाके में हड़कंप मच गया. स्थानीय निवासियों ने बताया कि अगर हादसा कुछ मिनट पहले या बाद में होता जब लोग सड़कों पर होते, तो स्थिति भयावह हो सकती थी.

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर जुटे और पुलिस को जानकारी दी. हादसे के बाद वाहन चालक के फरार होने की आशंका जताई जा रही है, हालांकि चालक की पहचान और उसकी स्थिति के बारे में अभी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है. पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है और पंजीकरण विवरण के आधार पर आगे की जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही को मुख्य कारण माना जा रहा है.

Exit mobile version