
बेरमो : तख्त श्री हजूर साहिब नांदेड़ गुरुद्वारा प्रबंधक बोर्ड में सिख संगठनों के सदस्यों की संख्या कम करने के महाराष्ट्र सरकार के फैसले पर विरोध जताते हुए सीजीपीसी बेरमो के प्रधान सरदार गुरमीत सिंह ने कहा है कि गुरुद्वारा एक्ट १९५६ को खत्म कर २०२४ में नया एक्ट बना कर तख्त श्री हुजूर साहिब नांदेड़ कि कमेटी में सरकार अपनी दखल अंदाजी करनी चाह रही है, जो सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी पर एवं सिख धर्म पर हमला है। हम सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी बेरमो के अध्यक्ष के रूप में अपनी पुरी कमेटी एवं सिख समाज कि ओर से महाराष्ट्र की शिंदे सरकार के इस कदम का विरोध करते हैं और सरकार को अपना नया एक्ट वापस लेने कि अपील करते है।
