Site icon

शराब माफ़िया ने युवक को मारी गोली, स्थिति गंभीर, टीएमएच रेफर

97523712bc20c7a02a0958d596713ae9abe80e6edbf5787c054a6a8e35cbf9dc.0

जमशेदपुर : शहर के उलीडीह थाना क्षेत्र के रामनगर चौक पर सोमवार को दिन-दहाड़े शराब माफियाओं ने मनीष यादव को गोली मारी गयी। घटना में मनीष के कंधे और पेट में गोली लगी है। घटना के बाद उसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन उसकी हालत बिगड़ने पर टीएमएच रेफर कर दिया गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और पूरे मामले की जांच कर रही है।

शराब पीकर घर के पास कर रहा था हंगामा

मनीष यादव का दोस्त कुंदन कुमार ने बताया कि घटना के समय वह भी मौजूद था। उसका कहना है कि घटना के समय शराब माफिया विक्रांत, विपुल व अन्य शराब पीकर हंगामा कर रहे थे। इसका ही विरोध मनीष यादव ने किया था। इस बीच ही विक्रांत ने हथियार निकाला और दो गोली मनीष को मार दी।

शराब माफियाओं की शिकायत करने पर नहीं सुनती है पुलिस

कुंदन का कहना है कि आरोपियों की शिकायत बस्ती के लोगों ने कई बार उलीडीह थाने पर जाकर की है, लेकिन पुलिस इस मामले में किसी तरह की कार्रवाई नहीं करती है। कुंदन का कहना है कि सभी आरोपी घर के पास ही अवैध रूप से शराब बनाने और बेचने का काम करते हैं।

पड़ोस के ही रहनेवाले हैं सभी आरोपियों

आरोपियों के बारे में बताया गया कि सभी शंकोसाई रोड नंबर 5 के ही रहनेवाले हैं। जिसे गोली लगी है और जिसने गोली मारी है सभी पड़ोसी ही है। घटना के बाद पुलिस टीएमएच पहुंची और मनीष से पूछताछ करने के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर रही है।

Exit mobile version