
भाजपा ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राज्यों के प्रदेश चुनाव प्रभारी और सह चुनाव प्रभारियों की घोषणा कर दी है. डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी को झारखंड का चुनाव प्रभारी बनाया गया है. वे प्रदेश प्रभारी के साथ-साथ चुनाव प्रभारी की भी भूमिका निभाएंगे. झारखंड के 2 नेता भी चुनाव प्रभारी की लिस्ट में हैं. राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश बिहार में प्रदेश चुनाव सह प्रभारी बनाये गये हैं. वहीं रांची की पूर्व मेयर आशा लकड़ा पश्चिम बंगाल में चुनाव सह प्रभारी बनाई गई हैं.