जमशेदपुर: राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) जमशेदपुर के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार अभियांत्रिकी विभाग में 19 से 23 जनवरी 2026 तक चलने वाले पांच दिवसीय उन्नत उद्यमिता और कौशल विकास कार्यक्रम (A-ESDP) का भव्य शुभारंभ हुआ। एमएसएमई (MSME) मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा वित्तपोषित इस कार्यक्रम का मुख्य विषय ‘IoT-Driven Healthcare Innovations for MSMEs’ है।
तकनीक से बदलेगी स्वास्थ्य सेवाओं की सूरत
इस पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य मध्यम और लघु उद्योगों (MSMEs) के लिए इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT), आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और मशीन लर्निंग (ML) आधारित स्वास्थ्य नवाचार तकनीकों को बढ़ावा देना है। विशेषज्ञों ने चर्चा की कि कैसे भविष्य में स्मार्ट डिवाइसेस के जरिए स्वास्थ्य सेवाओं को अधिक सुलभ और सटीक बनाया जा सकता है।
शीर्ष संस्थानों के विशेषज्ञों का जमावड़ा
कार्यक्रम में देशभर के प्रतिष्ठित संस्थानों के विशेषज्ञों ने अपने व्याख्यान दिए, जिनमें शामिल हैं:
- आईआईटी (IIT): खड़गपुर और पटना।
- एनआईटी (NIT): रायपुर, जमशेदपुर, भोपाल (MANIT)।
- अन्य संस्थान: सीएसआईआर-एनएमएल जमशेदपुर, एक्सएलआरआई (XLRI), वीआईटी वेल्लोर, अर्का जैन यूनिवर्सिटी और ग्राफ़िक एरा यूनिवर्सिटी।
कुशल मार्गदर्शन और आयोजन
यह कार्यक्रम संस्थान के निदेशक प्रो. (डॉ.) गौतम सूत्रधार और उप निदेशक प्रो. (डॉ.) आर. वी. शर्मा के मार्गदर्शन में आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम के सफल संचालन में निम्नलिखित का प्रमुख योगदान है:
- संयोजक: डॉ. बासुदेव बेहेरा।
- सह-संयोजक: डॉ. नागेन्द्र कुमार एवं डॉ. अजय कुमार।
- सहयोग टीम: दिव्यांशु दिनकर राय, दुर्गेश कुमार नंदन, अमन राज एवं शशि कान्त भारती।
प्रतिभागियों का उत्साह
इस कार्यशाला में देशभर से चयनित 20 प्रतिभागियों, शोधार्थियों, शिक्षकों और विद्यार्थियों ने भाग लिया। अकादमिक और शोध समुदाय के लिए यह कार्यक्रम स्वास्थ्य तकनीक के क्षेत्र में नए स्टार्टअप और उद्यमिता के अवसरों को समझने के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध हो रहा है।
