कोवाली (पूर्वी सिंहभूम): जिले के कोवाली थाना क्षेत्र के पास मंगलवार रात एक भीषण सड़क हादसे में आदित्यपुर निवासी युवक रिद्धि पांडेय की मौके पर ही मौत हो गई। तेज रफ्तार कार के बिजली पोल से टकराने के बाद हादसा इतना भयानक था कि युवक का सिर धड़ से अलग हो गया। कार में सवार तीन अन्य युवकों को मामूली चोटें आई हैं।
फार्म हाउस से लौटने के दौरान हुआ हादसा
मिली जानकारी के अनुसार, आदित्यपुर निवासी रिद्धि पांडेय का कोवाली के हेसड़ा पंचायत स्थित रोलाडीह गांव में एक फार्म हाउस है। मंगलवार को वह अपने तीन दोस्तों—राज आर्यन, राजपाल और आर्यन सिंह—के साथ अपनी ‘किया साइरस’ कार (नंबर: JH 05 EA-6677) से वहां गए थे। रात करीब 10:00 बजे जब सभी वापस लौट रहे थे, तभी कोवाली थाना के समीप कार अनियंत्रित होकर 11 हजार वोल्ट के लोहे के बिजली पोल से जा टकराई।
टक्कर इतनी जोरदार कि कार के उड़े परखचे
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार की रफ्तार बहुत तेज थी। पोल से टकराते ही कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। चालक की सीट पर बैठे रिद्धि पांडेय स्टीयरिंग और डैशबोर्ड के बीच बुरी तरह फंस गए और इस भीषण टक्कर में उनका सिर धड़ से अलग होकर जमीन पर गिर गया।
अन्य तीन दोस्त सुरक्षित
राहत की बात यह रही कि कार में सवार अन्य तीन युवक (राज आर्यन, राजपाल और आर्यन सिंह) इस भयानक दुर्घटना में बाल-बाल बच गए। उन्हें केवल मामूली चोटें आई हैं। घटना की सूचना मिलते ही कोवाली थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। युवक की इस आकस्मिक और वीभत्स मौत की खबर से आदित्यपुर क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस यह जांच कर रही है कि हादसा तकनीकी खराबी के कारण हुआ या तेज रफ्तार की वजह से नियंत्रण खोने के कारण।
