Site icon

कोलकाता पुलिस ने जामताड़ा से साइबर ठग गिरोह के तीन सदस्य को किया गिरफ्तार

बिजली बिल के नाम पर लोगों से ठगी करने के मामले में कोलकाता पुलिस ने जामताड़ा में छापेमारी कर साइबर ठग गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। कोलकाता पुलिस तीनों को पकड़कर अपने साथ ले गई। इन लोगों ने जमशेदपुर के भी 32 लोगों को अपना शिकार बनाया है। इधर, जमशेदपुर साइबर पुलिस की एक टीम कोलकाता जाने की तैयारी कर रही है। इस टीम द्वारा कोलकाता में गिरफ्तार किये गए साइबर ठगों से पूछताछ की जाएगी। आरोपियों ने कोलकाता हाईकोर्ट के जज को अपना ठगी का शिकार बनाया था। गिरफ्तार आरोपियों में शिवशंकर मंडल, मिथुन मंडल और तपन मंडल शामिल है। तीनों की गिरफ्तारी करमटांड से हुई है।

शिवशंकर ने अपने दोनों साथियों के साथ मिलकर कोलकाता हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस एस चतुर्वेदी के खाते से 2.50 लाख रुपए उड़ा लिए थे। मामला कोलकाता के टोलीगंज में दर्ज कराया गया था। इनके पास से आठ मोबाइल और 15 सिमकार्ड भी बरामद किए गए है। इस गिरोह ने जमशेदपुर के लोगों को भी अपना शिकार बनाया है। बकाया बिजली बिल भुगतान और कस्टमर केयर के नाम पर झांसा देकर तकरीबन 25 लाख रुपये से ज्यादा की ठगी की है। आरोपियों के पास जितने भी सिम बरामद किए है सभी जमशेदपुर के लोगों को ठगी के लिए मैसेज भेजने के लिए इस्तेमाल हुए है।

Exit mobile version