जमशेदपुर : ट्यूब कंपनी से लेकर बर्मामाइंस गोल चक्कर तक आए दिन लगने वाले जाम से राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आज डीबीसी होते हुए ट्यूब कंपनी से बर्मामाइंस गोल चक्कर तक भारी जाम लगा रहा है और राहगीरों को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है।
समाजसेवी करनदीप दीप सिंह ने बताया की आए दिन इस रोड में दोपहर 12:30 बजे के बाद जाम लग रहा है और जाम से मुक्ति नहीं मिल रही है। इसी बीच में आज भारी जाम में एक एंबुलेंस भी फंस चुकी थी जिसमें मरीज थे और समाजसेवी करनदीप सिंह ने जाम से मुक्ति करवाने के लिए मामले की जानकारी ट्वीटर के माध्यम से उपायुक्त महोदय को दी है और कहा है इस पर संज्ञान लिया जाए क्योंकि इस रोड से सैकड़ो लोग दिन प्रतिदिन आना-जाना करते हैं।