Site icon

आयुष्मान कार्ड योजना का नहीं मिल रहा लाभ – करनदीप सिंह

IMG 20240210 WA0021

जमशेदपुर : केंद्र सरकार ने आयुष्मान कार्ड योजना लागू की पर जब कार्ड लेकर मरीज निजी अस्पताल जाते हैं तो सीधा मना कर दिया जाता है की आयुष्मान कार्ड योजना से‌ नहीं एडमिट लिया जाएगा, आपको पैसा देकर इलाज करवाना होगा। वही टेल्को क्षेत्र के जेम्को आजाद बस्ती के निवासी अमरजीत सिंह की विगत दिनों रोड एक्सीडेंट हो जाने के कारण सर में चोट लगी थी और अब इनको बवासीर की भी शिकायत हो गई है।

इनको तमोलिया ब्रह्मानंद अस्पताल में आयुष्मान कार्ड लेकर जाया गया था पर वहां के डॉक्टर ने साफ इनकार किया और कहा की आयुष्मान कार्ड से नहीं होगा। अगर आपको इलाज करवाना है तो ₹40000 दीजिए और 1 दिन के आईसीयू का चार्ज 37000 लगेगा। इतनी बड़ी रकम अदा करने के लिए गरीब आदमी समर्थ नहीं है और अमरजीत सिंह एक बहुत गरीब परिवार में से है। इस बाबत आज समाजसेवी करनदीप सिंह ने ट्विटर के माध्यम से ट्वीट कर इसकी जानकारी मुख्यमंत्री चंपई सोरेन को दी है और आशा है कि वह वह जल्द से जल्द इसकी सहायता करेंगे।

Exit mobile version