Site icon

कपाली पुलिस ने मोबाइल चोरी के दो आरोपियों को भेजा जेल, दोनों के पास से चोरी के चार मोबाइल बरामद

94bd2183f5b1e30887c10082d7af6b95248c38cdc880e061650abddd5c0e967e.0

चांडिल : सरायकेला-खरसावां जिले के कपाली ओपी पुलिस ने मगंलवार को मोबाइल चोरी के दो आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस मामले की जानकारी देते हुए कपाली ओपी प्रभारी ने बताया कि बीते 21 जुलाई को इस्लाम नगर निवासी शाहिद अब्बास के घर से दो मोबाइल चोरी होने की शिकायत थाने में दर्ज कराई गई थी। (जारी…)

शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चोरी गए मोबाइल के साथ आरोपी अबू बकर नामक अपराधी को पकड़ा। जो जमशेदपुर के मानगो आजाद नगर का रहने वाला है। वहीं पुलिस ने कपाली के इस्लामनगर से दूसरे आरोपी शेख शोएब इमाम को मंगलवार को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके पास से चोरी के चार मोबाइल फोन भी बरामद किये हैं। पुलिस ने दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

Exit mobile version