
बॉलीवुड अभिनेत्री और बीजेपी सांसद कंगना रनौत के साथ चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर बदसलूकी का एक मामला सामने आया है.जानकारी के अनुसार कंगना रनौत को सीआईएसएफ की एक कर्मी ने थप्पड़ मार दी है. रिपोर्ट के अनुसार कंगना रनौत सिक्योरिटी के बाद बोर्डिंग के लिए जा रही थी उसी समय यह घटना हुई. आरोपी जवान को हिरासत में ले लिया गया है. सीआईएसएफ की जवान का नाम कुलविंदर कौर बताया जा रहा है.
रिपोर्ट के मुताबिक कंगना जब चंडीगड़ एयरपोर्ट पर पहंची थी. इसके बाद जब उनकी तलाशी चल रही थी. इसी दौरान कंगना किसानों के मुद्दे पर कुछ बात कर रही थी जिससे सीआईएसएफ की जवान नाराज हो गयी और उसने उन्हें थप्पड़ मार दिया.
बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने कहा कि मैं सुरक्षित हूं. मैं बिल्कुल ठीक हूं. घटना सुरक्षा जांच के दौरान हुई. महिला गार्ड मेरे पार होने का इंतजार कर रही थी. तभी वह साइड से आई और मुझे मारा. उसने अपशब्द कहने शुरू कर दिए. मैंने पूछा कि उसने मुझे क्यों मारा उन्होंने कहा कि मैं किसानों का समर्थन करती हूं. लेकिन मेरी चिंता यह है कि पंजाब में आतंकवाद बढ़ रहा है.
गौरतलब है कि फिल्मी दुनिया से कंगना रनौत की राजनीति में एंट्री हुई है. हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से उन्होंने चुनाव जीता है. कंगना रनौत अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चाओं में रही हैं. मंडी सीट पर कंगना रनौत ने हिमाचल प्रदेश के 6 बार मुख्यमंत्री रहे दिवंगत वीरभद्र सिंह के पुत्र विक्रमादित्य सिंह को 74,755 मतों से पराजित किया.
मंडी से चुनाव जीतने के बाद कंगना ने क्या कहा था?
कंगना ने चुनाव जीतने के बाद था कि अब हम सब मिलकर एक नई शुरुआत करेंगे. हर विधानसभा क्षेत्र की अलग-अलग समस्याएं हैं, जिसके अनुसार शुरुआत की जाएगी. कांग्रेस की सांसद और सरकार ने कई कामों को रुकवाया है. उनके बारे में विधायकों से बात करके रणनीति बनाई जाएगी. अब वह कहीं जाने वाली नहीं हैं. वह मंडी के लोगों से मिलती रहेंगी.
मीडिया से बात करने के अलावा, कंगना ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए जनता को धन्यवाद दिया था. कंगना ने लिखा, ”समस्त मंडी वासियों को इस जनाधार, इस प्यार और विश्वास के लिए दिल से आभार. ये जीत आप सभी की है. यह जीत है प्रधानमंत्री मोदी जी और भाजपा पर विश्वास की. यह जीत है सनातन की, यह जीत है मंडी के सम्मान की.”