Site icon

कलयुगी पुत्र ने किया माता पिता पर जानलेवा हमला, जाँच में जुटी पुलिस

n5921452021710597032205ceb58d77530cd53efe66767546c9c2dfffc61ad8d324fd6bdcc17123ad56b702

बहरागोड़ा : कुम्हारडुबी पंचायत अंतर्गत मालकुन्दा गांव के गणेश डुली ने अपने पिता ब्रजेंद्रडुली व माता भारती डुली पर पत्थर से जानलेवा हमला कर दिया. इससे दोनों बुरी तरह से घायल हो गए. जानकारी के अनुसार हमलावर अपनी पत्नी को जान मारने की कोशिश करता था .जिसपर मायके वाले सूचना पाते ही उसकी पत्नी को लेकर चले गए.

इससे हमलावर उग्र होकर अपने माता-पिता पर हमला कर दिया. मौके पर उसके बड़े भाई स्थानीय लोगों की सहायता से बीच बचाव करते हुए 108 एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहरागोड़ा लगाया जाए. जहां प्राथमिक इलाज के बाद महिला की स्थिति गंभीर देखते हुए उच्च चिकित्सा हेतु रेफर कर दिया गया. वहीं मौके पर पुलिस पहुंचकर अपने स्तर से जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है.

Exit mobile version