Site icon

कदमा लव ज़िहाद मामले का अभियुक्त गिरफ़्तार

कदमा थाना अंतर्गत भाटिया बस्ती के लव ज़िहाद मामले का अभियुक्त समीर उर्फ़ शब्बीर अंसारी को पुलिस ने आज शनिवार को गिरफ़्तार कर लिया। इस मामले में नाबालिग एवं उसके परिवार के बयान पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी। दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता ने बताया था कि आरोपी ने पहले समीर बनकर उसे जाल में फंसाया और फिर बाद में अपना असली नाम शब्बीर अंसारी बताया। एक महीने बाद ही वह शादी के लिए दबाव बनाने लगा इसके अलावा धर्म परिवर्तन के लिए भी दबाव बनाने लगा। विरोध करने पर अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी भी देने लगा था। जिसके बाद नाबालिग, उसके परिवार एवं हिन्दू संगठनों के द्वारा कदमा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई और प्रशासन को आरोपी को गिरफ़्तार करने के लिए अल्टीमेटम भी दिया गया।

भाजपा नेता अभय सिंह एवं हिन्दू संगठनों ने कदमा थाना में मामले को लेकर किया था प्रदर्शन

गौरतलब हो कि विगत गुरुवार को भाजपा नेता अभय सिंह और हिन्दू संगठनों ने मामले को संज्ञान में लेते हुए नाबालिग के परिवार सहित कदमा थाना में प्रदर्शन किया गया था एवं आरोपी के गिरफ़्तारी को लेकर अल्टीमेटम भी दिया गया था। प्रशासन ने भी मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए करवाई की और आरोपी को गिरफ़्तार करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

Exit mobile version