Site icon

कैबुल मुखी समाज ने रतन टाटा को दी भावभीनी श्रद्धांजलि

IMG 20241011 WA0003

जमशेदपुर : कैबुल मुखी समाज, गोलमुरी की ओर से विकास मुखी के अध्यक्षता में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन स्थानीय सामुदायिक विकास भवन में देश के जाने माने उद्योगपति स्वर्गीय रतन टाटा जी के स्मृति में किया गया। इस सभा में सर्व प्रथम उनको याद करते हुए दो मिनट का मौन धारण किया गया एवं उनके द्वारा किये गए कार्यों को याद किया गया।

सभी ने उनके प्रति गहरा दुख प्रकट किये और कहा कि यह देश एवं सभी समाज व वर्गों के लिए एक अपूरणीय क्षति है जिसकी भरपाई असंभव है। रतन टाटा जी न सिर्फ औद्योगिक विकास के बारे में सोचते थे बल्कि वो सामाजिक विकास के बारे में भी सोचते थे। आज उनकी ही देन है कि सभी समाज के लोगों को सामाजिक स्तर पर आगे बढ़ने का अवसर मिल रहा है।

इस श्रद्धांजलि सभा में निम्नलिखित युवा साथी उपस्थित थे – विकास मुखी, सुमित मुखी, सिकंदर मुखी, शिवू मुखी, राजा मुखी, मंगल मुखी, देवेश मुखी, टिंकू मुखी, रोहित मुखी, सोहित मुखी, सागर मुखी, राजन मुखी, किसन मुखी, जगत मुखी, श्रवण मुखी, डेविड मुखी, सनी मुखी इत्यादि।

Exit mobile version