Site icon

मनिफीट में जुस्को की पाइपलाइन का काम चालू…हुआ भूमि पूजन

IMG 20240416 WA0051
IMG 20240416 WA0053

जमशेदपुर : टेल्को क्षेत्र के मनिफीट 6 और 7 नंबर लाईन मे माननीय विधायक सरयू राय के पहल से जुस्को के द्वारा जुस्को पानी का पाईप लाईन बिछाने से पहले भूमि पूजन किया गया बस्तीवासियो मे खुशी का मौहोल बना हुआ था लोगो ने सरयू राय जी का जयकारा किया ओर धन्यवाद दिया! भूमि पूजन मे मुख्य रुप से भारतीय जनतंत्र मोर्चा युवा जिला मंत्री नवीन, विनोद यादव, बबलू, अनिल, करनदीप सिंह, सुनील, विनोद राय, मुन्ना, कमलेश एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Exit mobile version