Site icon

जुगसलाई की महिला को फ्लिपकार्ट के माध्यम से लैपटॉप बुकिंग करना पड़ा महंगा

जमशेदपुर : जमशेदपुर के जुगसलाई निवासी मुस्कान परवीन ने अपने नाम से फ्लिपकार्ट के माध्यम से एक रियलमी कंपनी का लैपटॉप का बुकिंग 26 फरवरी को करायी थी. लेकिन लैपटॉप खराब निकली. लैपटॉप का रिप्लेसमेंट के नाम पर साइबर बदमाशों पांच बार में उनकी मां की बैंक खाते से उड़ा ली 1 लाख 33 हजार 611 रूपए तब जाकर मामला बिष्टुपुर साइबर थाने तक पहुंची. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई हैं. मुस्कान का कहना था कि वह 26 फरवरी को फ्लिपकार्ट के माध्यम से रियलमी कंपनी का एक लैपटॉप बुकिंग करवाया था. लेकिन इस बीच उनकी तबीयत खराब होने से जमशेदपुर लौट आई. लैपटॉप में काम करना चाहती पर लैपटॉप चालू नहीं हुआ. लैपटॉप खराब निकला तो उन्होंने कंपनी से सम्पर्क साधा तो कोई रिस्पांस नहीं मिला. तब उन्होंने ट्विटर पर मैसेज भेजा।तब कंपनी की ओर से मैसेज भेज कर कहा कि लैपटॉप रिप्लेसमेंट कर लेंगे नहीं तो रूपए लौटा देंगे. 

मैसेज के माध्यम से एक टोल फ्री नंबर भी भेजा गया. क्विक सपोर्ट एप डाउनलोड करने के बाद फ्लिपकार्ट सपोर्ट में उनकी सारी डिटेल्स मांगा गया. डिटेल्स में मोबाइल नंबर, डेविड कार्ड का फोटो कॉपी, ऑर्डर आईडी एवं ईमेल आईडी मांग लिया. यह भी पूछा गया कि मोबाइल नंबर किस बैंक एकाउंट से रजिस्टर हैं. तब मुस्कान ने बता दी कि मोबाइल नंबर उनकी मां के एसबीआई एकाउंट से लिंक हैं. मोबाइल नंबर मां के बैक एकाउंट से लिंक होने पर उनकी मां का सारा डिटेल्स मांग गया. सारा विवरणी भेजने पर पांच बार में 37999, 50292, 10160,10160 और 25 000 कुल 1 लाख 33 हजार 611 रूपये की अवैध निकासी हो गई.

Exit mobile version