Site icon

जुगसलाई : असामाजिक तत्वों ने किया होटल में किया पथराव

n5392593881695146553048df849a93bc953c9fd6730d179af4f4540b6359a9b487d20f471c120e6fac45c4
IMG 20230625 WA0000

जमशेदपुर : जुगसलाई थाना अंतर्गत वीर कुंवर सिंह चौक (घोड़ा चौक) के पास स्थित सुंदर ढाबा में मंगलवार शाम असामाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया। इस घटना में संचालक सुंदर गुप्ता और उनका बेटा जख्मी हो गए। (जारी…)

पथराव करने के बाद युवक मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना जुगसलाई पुलिस को दी गई। इधर, सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। सुंदर गुप्ता ने बताया कि दो युवक उनकी दुकान में भोजन करने आए थे। उन्होंने खाने के बाद पैसे नहीं दिए। पैसे मांगने पर बहस करने लगे। इसी बीच उन्होंने पथराव शुरू कर दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version