Site icon

धनबाद : दैनिक भास्कर के पत्रकार को मारी गोली, रिम्स रेफर, जाँच में जुटी पुलिस

f731c41e1a81e043deed1d9f5f8f26976b02efca1acd61799734c3c6fed904da.0

बलियापुर में बुधवार की रात लगभग 10 बजे अज्ञात अपराधियों ने दैनिक भास्कर के पत्रकार प्रवीण कुमार महतो को गोली मार दी। गंभीर रूप से जख्मी प्रवीण को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए बलियापुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद एसएनएमएमसीएच रेफर कर दिया गया। डाक्टरों के अनुसार गोली उसके कमर बाएं हिस्से से गुजरते हुए रीढ़ की हड्डी में जा फंसी।

एसएनएमएमसीएच में चिकित्सकों ने इलाज किया लेकिन लगातार गिर रहे आक्सीजन लेवल को देखते उसे बेहतर इलाज के लिए डाक्टरों ने रांची रिम्स रेफर कर दिया। इससे पहले अस्पताल में प्रवीण ने बताया कि वे रात 10 बजे के करीब बलियापुर बाजार से बाइक पर सवार होकर अपना घर रघुनाथपुर जा रहा था। इस दौरान रखितपुर के समीप तीन अज्ञात लोगों ने उसे घेर लिया। सभी लोगों का चेहरा खुला हुआ था, लेकिन वह किसी को नहीं पहचानता है।

वह कुछ समझ पाता इससे पहले अपराधियों ने किसी नुकीले औजार से उस पर हमला कर दिया, हालांकि हमले के दौरान हुई आवाज से पता चला की उसे गोली मारी गई है। हमले के बाद वह जमीन पर गिर पड़ा। इसके बाद स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही बलियापुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। जल्द ही घटना को अंजाम देने वाले की गिरफ्तारी होगी। प्रवीण के बेटे ने कहा कि मेरे पिता के साथ किसी की भी दुश्मनी नहीं थी।

प्रवीण पर हमले की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में पत्रकार सहित अन्य लोग एसएनएमएमसीएच पहुंचे। घटना को लेकर लोगों में आक्रोश है। लोग अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। “पत्रकार प्रवीण कुमार महतो पर हुए हमले की छानबीन की जा रही है। हमलावर जल्द ही पुलिस के गिरफ्त में होगा। बलियापुर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।” (संजीव कुमार, एसएसपी, धनबाद)

“संवाददाता प्रवीण कुमार महतो पर हुए हमले के बाद इलाज के लिए धनबाद पहुंचाया गया है। उसकी स्थिति को देखते हुए बयान नहीं लिया जा सका है। बयान के बाद भी आगे कुछ कहा जा सकता है। पुलिस अपराधियों की पहचान में जुटी है।” (पंकज वर्मा, थानेदार बलियापुर)

Exit mobile version