Site icon

झारखंड निकाय चुनाव: सरायकेला-खरसावां में JMM ने फूंका बिगुल, आदित्यपुर, कपाली और सरायकेला के उम्मीदवारों का किया एलान

सरायकेला/गम्हरिया: झारखंड में आगामी निकाय चुनावों को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने सरायकेला-खरसावां जिले में बढ़त बनाते हुए अपने संभावित प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। हालांकि राज्य में निकाय चुनाव दलीय आधार पर नहीं हो रहे हैं, लेकिन झामुमो ने ‘पार्टी समर्थित’ उम्मीदवार उतारकर अपनी रणनीति साफ कर दी है।

​रविवार को गम्हरिया स्थित जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष डॉ. शुभेंदु महतो ने उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगाई।

प्रमुख पदों के लिए ‘दिग्गजों’ पर दांव

​पार्टी ने जिले के तीनों प्रमुख निकायों के अध्यक्ष/मेयर पदों के लिए चिंतन-मंथन के बाद निम्नलिखित नामों की घोषणा की है:

निकाय का नामपदघोषित उम्मीदवार
आदित्यपुर नगर निगममेयरभुगलू सोरेन (डब्बा सोरेन)
सरायकेला नगर पंचायतअध्यक्षहरि लोहार
कपाली नगर परिषदअध्यक्षसरवर आलम

वार्डों में भी उम्मीदवारों की फौज तैयार

​झामुमो ने केवल शीर्ष पदों पर ही नहीं, बल्कि वार्ड स्तर पर भी अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए वार्ड पार्षदों की लंबी सूची जारी की है:

चर्चा में ‘पति-पत्नी’ की जोड़ी

​आदित्यपुर नगर निगम के वार्ड संख्या 4 और 5 इस समय सबसे ज्यादा चर्चा में हैं। पार्टी ने वार्ड 4 से निवर्तमान पार्षद सिद्धनाथ सिंह को और वार्ड 5 से उनकी पत्नी व पूर्व पार्षद संध्या देवी को चुनावी मैदान में उतारा है। एक ही परिवार से दो उम्मीदवारों को समर्थन देकर झामुमो ने अपने पुराने और सक्रिय चेहरों पर भरोसा जताया है।

​”इस बार का कार्यकाल जिले में पूरी तरह ‘झामुमोमय’ रहेगा। पार्टी ने कार्यकर्ताओं के सम्मान और क्षेत्र के विकास को ध्यान में रखकर हर वार्ड से संभावित प्रत्याशियों का चयन किया है।”

डॉ. शुभेंदु महतो, जिलाध्यक्ष, JMM

कार्यकर्ताओं को चुनावी मोड में आने का निर्देश

​उम्मीदवारों की घोषणा के दौरान केंद्रीय सदस्य गणेश चौधरी और गणेश माहली सहित कई दिग्गज नेता मौजूद थे। जिलाध्यक्ष ने स्पष्ट संदेश दिया कि सभी कार्यकर्ता अब चुनावी तैयारी में जुट जाएं और घर-घर जाकर सरकार की उपलब्धियों और पार्टी की नीतियों का प्रचार करें।

Exit mobile version