Site icon

झामुमो नेता फलिंद्र मुंडा को अपराधियों ने मारी गोली, बाल-बाल बचे, जाँच में जुटी पुलिस

n5421255781695907490366bd71d13b0a4f54d7de90afaa5418ef8e7d402b6465f08d58331c9ccfba0951f0

झारखण्ड : झारखंड के रांची जिले में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक वारदात की गुत्थी सुलझती नहीं, कि दूसरी घटना को अंजाम देकर अपराधी पुलिस के समक्ष चुनौती पेश कर देते हैं. इसके बाद पुलिस जांच में जुट जाती है. पुलिस और अपराधियों के बीच यही खेल चल रहा है. एक बार फिर दिनदहाड़े अपराधियों ने झामुमो नेता व पूर्व मुखिया फलिंद्र मुंडा को गोली मारी, लेकिन वे बाल-बाल बच गए. पुलिस जांच में जुट गयी है. पुलिस ने घटनास्थल से एक जिंदा कारतूस बरामद किया है. (जारी…)

वारदात की सूचना जैसे ही मिली, ठाकुरगांव थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार ने घटनास्थल पहुंचे और पीड़ित फलिंद्र मुंडा से घटना की जानकारी ली. इसके साथ ही उन्होंने आसपास मौजूद लोगों से भी पूछताछ की. थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. जल्द ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे. इधर, झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष जावेद अख्तर ने कहा कि प्रशासन जल्द घटना में शामिल अपराधियों का खुलासा करे. अन्यथा पार्टी उग्र आंदोलन को विवश होगी.

बाल-बाल बच गए फलिंद्र मुंडा

रांची जिले के कांके प्रखंड झामुमो कमेटी के उपाध्यक्ष सह उरुगुट्टू पंचायत के पूर्व मुखिया फलिंद्र मुंडा को गुरुवार की सुबह अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी, हालांकि इस वारदात में पूर्व मुखिया बाल-बाल बच गए. ठाकुरगांव थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार ने घटनास्थल पहुंचकर पीड़ित फलिंद्र मुंडा से घटना की जानकारी ली. इसके साथ ही उन्होंने आसपास मौजूद लोगों से भी पूछताछ की. थाना प्रभारी ने कहा कि अपराधी जल्द सलाखों के पीछे होंगे.

घर के बाहर पढ़ रहे थे अखबार

जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह लगभग 6 बजे फलिंद्र मुंडा उरुगुट्टू स्थित अपने घर के सामने अखबार पढ़ रहे थे. इसी बीच बाइक से पहुंचे दो अज्ञात अपराधियों ने झामुमो नेता की कनपट्टी में रिवॉल्वर सटाकर मारने का प्रयास किया, लेकिन फायर नहीं होने से वे बच गए. इसके बाद एक अपराधी को उन्होंने पकड़ने का प्रयास किया लेकिन अपराधी किसी तरह छूटकर बाइक में बैठा और दूसरे अपराधी के साथ फरार हो गया.

घटना स्थल से कारतूस बरामद

पुलिस ने घटनास्थल से एक जिंदा कारतूस बरामद किया है. ठाकुरगांव थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार ने घटनास्थल पहुंचकर पीड़ित फलिंद्र मुंडा से घटना की जानकारी ली. इसके साथ ही उन्होंने आसपास मौजूद लोगों से भी पूछताछ की. थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. जल्द ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

Exit mobile version