Site icon

झामुमो और बीजेपी में श्रेय लेने की होड़, विधायक ने आठ लेन सड़क का उद्घाटन किया; तिलका मांझी रखा नाम

n5273861681691898156512bdd441bc636c900e99c5064e2c634a84b5b1a05ad00c164c5b4ed1df9face7cf

धनबाद में आठ लेन सड़क के निर्माण का श्रेय लेने के लिए झामुमो और भाजपा में होड़ मची है। सड़क का निर्माण अभी पूरा भी नहीं हुआ है लेकिन उससे पहले ही टुंडी विधायक मथुरा महतो ने इसका नामकरण स्वतंत्रता सेनानी तिलका मांझी के नाम पर कर दिया।

दूसरी ओर भाजपा नेता और पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने कहा कि तिलका मांझी के नाम पर आठ लेन सड़क का नाम रखने से उन्हें कोई एतराज नहीं है, लेकिन झामुमो नेता अपनी सरकार में एक सड़क बनवा कर उसका नाम रखते तो अच्छा लगता।

कतरास के काको मोड़ से धनबाद गोल बिल्डिंग तक झारखंड की पहली आठ लेन सड़क का नाम बाबा तिलका मांझी के नाम पर रखते हुए बोर्ड का उदघाटन शुक्रवार को टुंडी विधायक सह सत्तारूढ़ दल के सचेतक मथुरा प्रसाद महतो ने किया। मौके पर विधायक मथुरा ने आठ लेन सड़क के नामकरण की घोषणा करते हुए कहा कि अब बाबा तिलका मांझी के नाम से यह सड़क जानी जाएगी। इस सड़क में कोई भी काम होगा तो अब बाबा तिलका मांझी के नाम से होगा। इससे पूर्व विधायक ने बाबा तिलका मांझी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

मौके पर झामुमो नेता अमितेश सहाय, झारखंड आवास बोर्ड के सदस्य पवन महतो, राजेन्द्र प्रसाद राजा, कंचन महतो, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष विकास तिवारी, प्रेमा पांडे, नवल किशोर केवट, बसंत महतो, विनय तिवारी, प्रफुल्ल मंडल, परवेज इकबाल, नरेश मंडल, साधु मंडल, गोपाल महतो, धर्मेंद्र सिंह, दिलीप महतो, नंदलाल रवानी, सुरेश महतो, शिबू मांझी, सूरज चौहान, शंकर रजवार, प्रभु दयाल महतो, नुनूचंद्र महतो, भरत महतो, राजू तिवारी, राजेश महतो आदि थे।

कैबिनेट ही बदल सकता है सड़क का नाम चंद्रशेखर

पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने कहा कि आठ लेन सड़क का नाम रघुवर दास की सरकार में कैबिनेट ने स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखने का निर्णय लिया था। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सेनानी तिलका मांझी के नाम पर सड़क का नाम रखने से उन्हें कोई एतराज नहीं है। वह भी झारखंड के एक वीर योद्धा थे, लेकिन कैबिनेट के निर्णय को कैबिनेट बदल सकता है। विधायक मथुरा महतो अभी सरकार में शामिल हैं, उन्हें चाहिए कि कैबिनेट से इसका नाम तिलका मांझी के नाम पर करा दें। पूर्व मेयर ने झामुमो नेताओं पर पलटवार करते हुए कहा कि रघुवर दास की सरकार द्वारा बनाई गई सड़क का नाम रखकर झामुमो नेता इसका श्रेय लेने का प्रयास कर रहे हैं।

Exit mobile version