जमशेदपुर। बर्मामाइंस क्षेत्र के विनोबा आश्रम, सिद्धू कानू बस्ती एवं विनोबा बस्ती में टाटा स्टील यूएआईएसएल द्वारा पेयजल कनेक्शन उपलब्ध नहीं कराए जाने पर और जुस्को द्वारा गंदा सप्लाई पानी पिलाने को लेकर जनता दल (यूनाइटेड) नेताओं ने गहरा रोष व्यक्त किया है।
जद (यू) बर्मामाइंस मंडल अध्यक्ष बबलू कुमार सिंह ने कहा कि पिछले वर्ष बीत चुका है जमशेदपुर पूर्वी के पूर्व विधायक एवं जमशेदपुर पश्चिम के वर्तमान विधायक सरयू राय ने टाटा स्टील यूएआईएसएल के प्रबंध निदेशक को रिमाइंडर पत्र लिखकर बर्मामाइंस क्षेत्र की विभिन्न बस्तियों—विनोबा आश्रम, सिद्धू कानू बस्ती, विनोबा बस्ती, दास बस्ती और कोयला ताल बस्ती—में पेयजल कनेक्शन उपलब्ध कराने की अनुशंसा की थी। लेकिन एक वर्ष बीत जाने के बाद भी अब तक कंपनी की इस कम को धरातल पर अभी तक उतरा नहीं गया है और साथ ही जुस्को द्वारा गंदा सप्लाई पानी पीने पर मजबूर है लोग और इस पानी को पीने से संक्रमण का खतरा बड़ गया है इससे लोगों का कहना है कि जुस्को पानी के नाम पर हमें लाली पॉप का सपना देखा रही है
वहीं आज जद (यू) पूर्वी सिंहभूम जदयू बर्मा माइन्स मंडल अध्यक्ष बबलू कुमार सिंह ने बर्मामाइंस का दौरा कर क्षेत्र के लोगों से मुलाकात की। इस दौरान बस्तीवासियों ने पेयजल संकट से जुड़ी अपनी व्यथा सुनाई और कंपनी पर गंदा पानी पिलाने पर लापरवाही का आरोप लगाया। जदयू नेताओं ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही पेयजल कनेक्शन उपलब्ध नहीं कराया गया, तो बस्तीवासियों के साथ मिलकर टाटा स्टील यूएआईएसएल गेट के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा।
इस मौके पर उपस्थित नेताओं में जिला उपाध्यक्ष दुर्गा राव मंडल महामंत्री गंगाधर पांडे एवं दीपू तिवारी, कोषाध्यक्ष दीनू, रसो बेहर्रा, सिद्धू कानू बस्ती के मुखिया अशोक पांडेय, राम बस्ती के मुखिया राम कर्मकार, राम कुमार राजेश, प्रकाश जी रवींद्र ठाकुर भोला रजक राम नरेश ठाकुर , एवं शामिल थे।
