Site icon

जमशेदपुर के सेलविला ने मचाया कोलकाता में धूम, ग्राहकों में दिखी खुशी

IMG 20230912 WA0000 1
IMG 20230816 WA0005

जमशेदपुर : भालूबासा के जम्बू टावर में स्थित सेकेंड हैंड फोन एवं लैपटॉप की दुकान सेलविला ने वेस्ट बंगाल के कोलकाता में भी धूम मचा रखी है। सेलविला के कोलकाता ब्रांच में ग्राहकों का उत्साह देखने बन रहा है। सेकेंड हैंड फोन और लैपटॉप के उचित कीमत में मिलने और जीरो डाउन पेमेंट में फाइनांस हो जाने की सुविधा लोगों को यहाँ खींच ला रही है। (जारी…)

दीपेश नामक एक ग्राहक ने कहा कि हमारे यहाँ इस तरह का स्टोर का होना यूथ के लिए काफी फायदेमंद हैं। हमारे पसंद का फोन उचित कीमत पर यहाँ मिल जा रही है। जिस फोन के नए की कीमत को जानकर हम फोन लेने के बारे में नहीं सोच पाते वही फोन हमें यहाँ अच्छे कंडीशन में वारंटी के साथ मिल रहा है। (जारी…)

वहीं लैपटॉप ले रही रुपाली नामक ग्राहक ने बताया कि एकदम नए कंडीशन जैसे लैपटॉप जिस दाम पर हमें यहाँ मिल रही है वह सपने कभी सपने में भी नहीं सोचे थे। साथ ही नए लैपटॉप लेते समय जैसे गिफ्ट मिलते हैं वैसे यहाँ भो मिल रहा है जिससे मुझे बहुत खुशी हो रही है। मैं अपने अभी फ्रेंड और रिलेटिव को फोन और लैपटॉप लेने के लिए एक बार इस शॉप को विजिट करने जरूर बोलूँगी। (जारी…)

आपको बता दें कि सेकेंड हैंड मोबाइल और लैपटॉप खरीद बिक्री के लिए “सेलविला” ने जमशेदपुर में एक अलग पहचान बनाई हुई है और यही पहचान अब कोलकाता जैसे बड़े शहरों में भी बनाने की तैयारी है।

Exit mobile version