Site icon

जमशेदपुर: सरबजीत सिंह पर चापड़ से हमला करने वाले तीन अपराधी गिरफ्तार; हथियार और अन्य सामान बरामद

जमशेदपुर: गोलमुरी थाना पुलिस ने टुइलाडुंगरी निवासी सरबजीत सिंह पर हुए जानलेवा हमले की गुत्थी सुलझा ली है। पुलिस ने इस मामले में संलिप्त तीन मुख्य अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अपराधियों के पास से हमले में प्रयुक्त हथियार और अन्य संदिग्ध सामग्रियां भी बरामद की गई हैं।

​गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण

​पुलिस द्वारा पकड़े गए तीनों युवक गोलमुरी थाना क्षेत्र के ही रहने वाले हैं:

  1. मोहम्मद जुनैद रजा उर्फ जुनैद (21 वर्ष)
  2. ओवैश अंसारी उर्फ उबैश (22 वर्ष)
  3. सोहैल खान उर्फ सोहैल (21 वर्ष)

​घटना की पृष्ठभूमि

​गोलमुरी थाना प्रभारी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि बीती 9 जनवरी को टुइलाडुंगरी लाइन नंबर 27 के पास सरबजीत सिंह पर 10-15 युवकों के एक समूह ने घात लगाकर हमला किया था। अपराधियों ने चापड़ और बेस बॉल बैट से सरबजीत को बुरी तरह पीटकर घायल कर दिया था। सरबजीत सिंह द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी के आधार पर पुलिस ने एक विशेष टीम गठित कर सघन छापेमारी शुरू की थी।

​बरामदगी और तलाशी

​गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस ने अपराध में प्रयुक्त और अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया है, जिसमें शामिल हैं:

​बरामद सामानों से यह स्पष्ट होता है कि अपराधी न केवल हिंसक गतिविधियों में शामिल थे, बल्कि नशे और अन्य संदिग्ध कार्यों में भी संलिप्त थे।

​पुलिस की कार्रवाई

​थाना प्रभारी ने बताया कि सरबजीत सिंह पर हमले के बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी। पकड़े गए तीनों युवकों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस इस मामले में शामिल अन्य फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी जारी रखे हुए है।

Exit mobile version