Site icon

जमशेदपुर: तड़ीपार अपराधी दीपक ‘काणा’ गिरफ्तार, सरस्वती पूजा विसर्जन के दौरान बड़ी वारदात की थी साजिश

जमशेदपुर: बागबेड़ा थाना क्षेत्र में सोमवार की रात उस समय सनसनी फैल गई, जब पुलिस ने ‘फिल्मी अंदाज’ में दबिश देकर कुख्यात अपराधी दीपक तिवारी उर्फ काणा को धर दबोचा। यह गिरफ्तारी बागबेड़ा थाना चौक स्थित डीबी रोड पर एक नाश्ता दुकान से हुई। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि प्रशासन की नजरों से बचकर तड़ीपार अपराधी इलाके में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है।

प्रमुख बिंदु:

अपराधिक इतिहास पर एक नज़र

​दीपक तिवारी उर्फ काणा बागबेड़ा के रामनगर शाखा मैदान का निवासी है और उस पर कई संगीन मामले दर्ज हैं:

  1. गंभीर अपराध: हत्या, रंगदारी, फायरिंग और अवैध शराब के कारोबार जैसे कई मामले थानों में दर्ज हैं।
  2. पुरानी वारदात: वर्ष 2021 में गांजा कारोबारी बबलू सिंह पर हुई फायरिंग में भी मुख्य रूप से इसका नाम उछला था।

सुरक्षा के बीच बड़ी कामयाबी

​सरस्वती पूजा विसर्जन को लेकर बड़ौदा घाट और आसपास के इलाकों में पहले से ही भारी पुलिस बल तैनात था। पुलिस सूत्रों का कहना है कि विसर्जन की भीड़ और गहमागहमी का फायदा उठाकर दीपक किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने आया था, जिसे समय रहते विफल कर दिया गया।

थाना प्रभारी का बयान: पुलिस आरोपी से गुप्त स्थान पर पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह किसके इशारे पर और किस वारदात को अंजाम देने जमशेदपुर आया था।

Exit mobile version