जमशेदपुर: बागबेड़ा थाना क्षेत्र में सोमवार की रात उस समय सनसनी फैल गई, जब पुलिस ने ‘फिल्मी अंदाज’ में दबिश देकर कुख्यात अपराधी दीपक तिवारी उर्फ काणा को धर दबोचा। यह गिरफ्तारी बागबेड़ा थाना चौक स्थित डीबी रोड पर एक नाश्ता दुकान से हुई। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि प्रशासन की नजरों से बचकर तड़ीपार अपराधी इलाके में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है।
प्रमुख बिंदु:
- तड़ीपार होने के बावजूद शहर में एंट्री: जिला पुलिस प्रशासन ने दीपक की आपराधिक गतिविधियों के कारण पिछले महीने ही उसे तड़ीपार (Extradition) किया था। इसके बावजूद वह शहर की सीमा में अवैध रूप से दाखिल हुआ।
- फिल्मी स्टाइल में गिरफ्तारी: बागबेड़ा थाना प्रभारी गोपाल कृष्ण यादव के नेतृत्व में पुलिस बल ने रात करीब 8:30 बजे इलाके की घेराबंदी की और आरोपी को भागने का मौका दिए बिना गिरफ्तार कर लिया।
- फायरिंग की चर्चा: स्थानीय सूत्रों के अनुसार गिरफ्तारी के दौरान फायरिंग की भी बात सामने आ रही है, हालांकि पुलिस ने अब तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
अपराधिक इतिहास पर एक नज़र
दीपक तिवारी उर्फ काणा बागबेड़ा के रामनगर शाखा मैदान का निवासी है और उस पर कई संगीन मामले दर्ज हैं:
- गंभीर अपराध: हत्या, रंगदारी, फायरिंग और अवैध शराब के कारोबार जैसे कई मामले थानों में दर्ज हैं।
- पुरानी वारदात: वर्ष 2021 में गांजा कारोबारी बबलू सिंह पर हुई फायरिंग में भी मुख्य रूप से इसका नाम उछला था।
सुरक्षा के बीच बड़ी कामयाबी
सरस्वती पूजा विसर्जन को लेकर बड़ौदा घाट और आसपास के इलाकों में पहले से ही भारी पुलिस बल तैनात था। पुलिस सूत्रों का कहना है कि विसर्जन की भीड़ और गहमागहमी का फायदा उठाकर दीपक किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने आया था, जिसे समय रहते विफल कर दिया गया।
थाना प्रभारी का बयान: पुलिस आरोपी से गुप्त स्थान पर पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह किसके इशारे पर और किस वारदात को अंजाम देने जमशेदपुर आया था।
