Site icon

जमशेदपुर: बारीडीह बाजार में तेज रफ्तार वाहन का तांडव, दुकानों को रौंदते हुए बिजली खंभा उखाड़ा; आरोपी फरार

जमशेदपुर: शहर के सिदगोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत बारीडीह बाजार मेन रोड पर मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात एक अज्ञात चार पहिया वाहन ने जमकर उत्पात मचाया। देर रात करीब 2 बजे एक बेकाबू रफ्तार वाहन ने सड़क किनारे स्थित दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में कई दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई हैं और क्षेत्र की बिजली व्यवस्था भी ठप हो गई है।

​रात के सन्नाटे में मची चीख-पुकार

​पीड़ित दुकानदारों ने बताया कि रात लगभग 2 बजे जब पूरा बाजार बंद था और लोग सो रहे थे, तभी अचानक एक जोरदार धमाके जैसी आवाज सुनाई दी। जब तक लोग घरों से बाहर निकलते, अज्ञात वाहन दो फल दुकानों को पूरी तरह रौंदते हुए और एक बिजली के खंभे को उखाड़ते हुए मौके से फरार हो गया।

​भारी आर्थिक नुकसान और बिजली संकट

​इस सड़क हादसे में दुकानों के परखचे उड़ गए हैं। दुकानदारों के अनुसार:

​पुलिस खंगाल रही है सीसीटीवी (CCTV)

​घटना की सूचना मिलने के बाद सिदगोड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और क्षति का जायजा लिया। पुलिस ने अज्ञात वाहन और उसके चालक की पहचान के लिए बाजार क्षेत्र और आसपास के मुख्य रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं।

​एसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कहा है कि अज्ञात चालक को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा और कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।

​दुकानदारों में आक्रोश

​बाजार के दुकानदारों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि रात के समय गश्त बढ़ाई जाए और फरार वाहन चालक को तत्काल पकड़कर उन्हें उचित मुआवजा दिलाया जाए। इस घटना ने एक बार फिर शहर की सड़कों पर रात के समय होने वाली रफ ड्राइविंग और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Exit mobile version