Site icon

जमशेदपुर: गणतंत्र दिवस परेड का रिहर्सल शुरू; 24 जनवरी को गोपाल मैदान में होगा ‘फुल ड्रेस रिहर्सल’

जमशेदपुर | 20 जनवरी 2026 आगामी गणतंत्र दिवस समारोह-2026 को भव्य और अनुशासित बनाने के लिए पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। उपायुक्त श्री कर्ण सत्यार्थी के निर्देशानुसार, परेड में शामिल होने वाली विभिन्न टुकड़ियों का नियमित अभ्यास (रिहर्सल) आज से आधिकारिक रूप से प्रारंभ हो गया है।

​परेड में शामिल टुकड़ियाँ

​इस वर्ष गणतंत्र दिवस परेड को आकर्षक बनाने के लिए कई टुकड़ियाँ मैदान में पसीना बहा रही हैं, जिनमें शामिल हैं:

​रिहर्सल का पूरा शेड्यूल

​प्रशासन ने परेड अभ्यास के लिए स्थान और तिथियां निर्धारित कर दी हैं ताकि मुख्य आयोजन के दिन किसी भी प्रकार की त्रुटि न रहे:

तिथिस्थानविवरण
20 और 21 जनवरीपुलिस लाइन, गोलमुरीप्रारंभिक अभ्यास एवं समन्वय
22 जनवरीगोपाल मैदान, बिष्टुपुरमुख्य स्थल पर अभ्यास
24 जनवरीगोपाल मैदान, बिष्टुपुरफुल ड्रेस रिहर्सल

फुल ड्रेस रिहर्सल और निरीक्षण

24 जनवरी को होने वाला ‘फुल ड्रेस रिहर्सल’ सबसे महत्वपूर्ण होगा। इस दौरान उपायुक्त और वरीय पुलिस अधीक्षक (SSP) संयुक्त रूप से परेड का निरीक्षण करेंगे। इस रिहर्सल में वर्दी, मार्च पास्ट की लय और अनुशासन की बारीकी से जांच की जाएगी ताकि 26 जनवरी को मुख्य समारोह गरिमापूर्ण ढंग से संपन्न हो सके।

​प्रशासनिक तैयारी

​उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि रिहर्सल के दौरान सुरक्षा, पेयजल और प्राथमिक चिकित्सा जैसी सभी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं। गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह के आयोजन को लेकर शहरवासियों में भी खासा उत्साह देखा जा रहा है।

Exit mobile version