जमशेदपुर : हाल ही में जमशेदपुर के कदमा शास्त्रीनगर में दो समुदायों के बीच हुई हिंसक घटना के बाद जमशेदपुर पुलिस द्वारा सोशल मीडिया फेसबुक एवमं व्हाट्सएप ग्रुप पर लगातार पैनी नजर रखी जा रही है. इस क्रम में बुधवार को तकनीकी माध्यम से पुलिस क़ो जानकारी मिली कि जमशेदपुर के कुछ लोगों के द्वारा एक हिंदुत्व नाम से व्हाट्सएप ग्रुप क्रिएट कर चैटिंग के माध्यम से किसी खास समुदाय/वर्ग के लोगों के धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने की योजना बनाई जा रही थी, जिसमें पुलिस ने तीन को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने इसका पता तकनीकी साक्ष्य से की है. इस दौरान हिंदुत्व ग्रुप के ग्रुप एडमिन धतकीडीह हरिजन बस्ती का सुब्रतो मुखी सहित धार्मिक उन्माद फैलाने वाले दो अन्य व्हाट्सएप ग्रुप के सदस्य को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया. वहीं अन्य दो सदस्यों में धतकीडीह का ही ऋषभ मुखी (19) और कदमा निवासी अंकित मुखी (20) से भी पूछताछ की गयी. इस सभी ने धार्मिक उन्माद फैलाने में अपनी संलिप्तता की बात को स्वीकार किया है. इसके पश्चात उन सभी के पास से उपरोक्त व्हाट्सएप ग्रुप से सम्बंधित मोबाइल फोन को जब्त कर उनकी गिरफ्तारी पश्चात न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जायेंगा.