Site icon

जमशेदपुर मर्डर मिस्ट्री: टेल्को में मिले शव की हुई पहचान, गोविंदपुर का चिकन दुकानदार निकला मृतक; ‘दोस्त’ पर गहराया शक

जमशेदपुर: टेल्को थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह बरामद हुए अज्ञात युवक के शव की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। मृतक की पहचान गोविंदपुर निवासी 26 वर्षीय अजय श्रीवास्तव के रूप में की गई है। अजय पेशे से चिकन की दुकान चलाते थे। शव की शिनाख्त होते ही परिजनों में कोहराम मच गया है।

​परिवार का इकलौता सहारा था अजय

​अजय अपने पीछे मां, पत्नी और तीन छोटे बच्चों का रोता-बिलखता परिवार छोड़ गए हैं। वह अपने घर के एकमात्र कमाने वाले सदस्य थे। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे गोविंदपुर क्षेत्र में इस निर्मम हत्या को लेकर शोक और आक्रोश का माहौल है।

​संदिग्ध ‘दोस्त’ और मास्क वाला युवक

​परिजनों ने पुलिस के समक्ष हत्या का संदेह अजय के एक राज नाम के दोस्त पर जताया है। परिवार वालों के अनुसार:

​पुलिस की जांच और पोस्टमार्टम

​पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम एमजीएम (MGM) अस्पताल में कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल पुलिस की जांच निम्नलिखित बिंदुओं पर टिकी है:

​पुलिस का बयान

​टेल्को थाना पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम की विस्तृत रिपोर्ट आने के बाद मौत के सटीक समय और तरीके का पता चलेगा। प्रारंभिक तौर पर यह हत्या का मामला है और पुलिस तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर अपराधियों तक पहुँचने का प्रयास कर रही है।

Exit mobile version