Site icon

जमशेदपुर: मारवाड़ी सम्मेलन साकची शाखा ने तय की होली महोत्सव की रूपरेखा; 1 मार्च को डांडा रोपण, 2 मार्च को होलिका दहन

जमशेदपुर: लौहनगरी में फागुन की मस्ती और होली के उत्सव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। मारवाड़ी सम्मेलन साकची शाखा की कार्यकारिणी की एक महत्वपूर्ण बैठक शुक्रवार को अध्यक्ष बजरंग लाल अग्रवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में विद्वान पुरोहितों के परामर्श और ज्योतिषीय गणनाओं (भद्रा एवं चंद्र ग्रहण) को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष के होली कार्यक्रमों की तिथियां और समय सर्वसम्मति से निर्धारित किए गए।

​होली महोत्सव 2026 का आधिकारिक कार्यक्रम:

कार्यक्रमतिथिसमयस्थान
डांडा रोपण01 मार्च 2026संध्या 04:00 बजेसाकची आमबगान मैदान
होलिका दहन02 मार्च 2026मध्य रात्रि 01:30 बजेसाकची आमबगान मैदान
सामूहिक होली (छारंडी)04 मार्च 2026प्रातः 09:00 बजे
सांस्कृतिक कार्यक्रम04 मार्च 2026संध्या 06:00 बजेधालभूम क्लब, साकची

समाज की बड़ी सहभागिता

​शाखा महामंत्री बबलू अग्रवाल मिनी ने बताया कि इस वर्ष चंद्र ग्रहण और भद्रा के प्रभाव को देखते हुए होलिका दहन का समय मध्य रात्रि के बाद सुनिश्चित किया गया है ताकि धार्मिक परंपराओं का शुद्धता से पालन हो सके। बैठक का सफल संचालन सन्नी संघी ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन बबलू अग्रवाल द्वारा दिया गया।

​बैठक में उपस्थित गणमान्य

​बैठक में समाज के कई वरिष्ठ पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें मुख्य रूप से:

Exit mobile version