Site icon

जमशेदपुर: JNAC सफाई कर्मियों का फूटा गुस्सा, ‘शोषण’ के खिलाफ DC दफ्तर पर प्रदर्शन, बड़े घोटाले का आरोप

जमशेदपुर: लौहनगरी की स्वच्छता सुनिश्चित करने वाले सफाई कर्मियों ने अब अपने हक के लिए मोर्चा खोल दिया है। जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (JNAC) के अंतर्गत कार्यरत सैनिटेशन कर्मियों ने ठेकेदारों और अधिकारियों पर आर्थिक और श्रम शोषण का आरोप लगाते हुए उपायुक्त (DC) कार्यालय पर दस्तक दी।

प्रमुख आरोप: समझौते की अनदेखी और ‘PF’ में धांधली

​सफाई कर्मियों के प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त को सौंपे ज्ञापन में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं:

खतरनाक परिस्थितियों में काम करने की मजबूरी

​सफाई कर्मियों ने अपनी व्यथा सुनाते हुए कहा कि वे गंदगी और संक्रमण के बीच शहर को साफ रखते हैं, लेकिन उन्हें बुनियादी सेफ्टी गियर (दस्ताने, मास्क, जूते) तक उपलब्ध नहीं कराए जा रहे।

‘न्याय नहीं तो आंदोलन’

​उपायुक्त से भेंट करने वालों में मुख्य रूप से मुन्ना मुखी, राकेश, साहिल घोष और कर्मा शामिल थे। इन कर्मियों ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि त्रिपक्षीय समझौता लागू नहीं हुआ और दोषियों पर कार्रवाई नहीं की गई, तो वे जल्द ही काम ठप कर आंदोलनात्मक कदम उठाएंगे।

न्यूज फ्लैश (Short Summary):

Exit mobile version