Site icon

जमशेदपुर: संगठित होकर ही विकास और अधिकारों की लड़ाई जीत सकता है तेली समाज – अरुण साहू

जमशेदपुर: अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा, पूर्वी सिंहभूम के तत्वावधान में रविवार को सिदगोड़ा स्थित सोन मंडप में ‘पारिवारिक मिलन समारोह सह वनभोज 2026’ का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में समाज की एकता, शिक्षा और अधिकारों को लेकर गंभीर चर्चा के साथ-साथ सांस्कृतिक उल्लास का अद्भुत संगम देखने को मिला।

मुख्य अतिथि और दीप प्रज्वलन

​कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि झारखंड प्रदेश तेली समाज के अध्यक्ष अरुण साहू और जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा दास साहू द्वारा महादानवीर भामाशाह की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। जिला अध्यक्ष राकेश साहू ने पूरे कार्यक्रम का नेतृत्व किया।

शिक्षा और संगठन पर जोर

​प्रदेश अध्यक्ष अरुण साहू ने समाज को संबोधित करते हुए कहा कि, “तेली समाज को अपने अधिकारों और विकास के लिए संगठित होना अनिवार्य है। बेटियों की शिक्षा और महिलाओं की जागरूकता ही एक सशक्त समाज का निर्माण कर सकती है।”

​वहीं, विधायक पूर्णिमा दास साहू ने समाज और राष्ट्र हित के समन्वय पर बल दिया। उन्होंने महादानवीर भामाशाह के त्याग और सेवा भाव को अनुकरणीय बताते हुए युवाओं से उनसे प्रेरणा लेने का आह्वान किया।

स्थायी भवन की मांग

​जिला अध्यक्ष राकेश साहू ने समाज की समस्याओं को प्रमुखता से उठाते हुए कहा कि जमशेदपुर में साहू समाज के लिए एक स्थायी भवन की नितांत आवश्यकता है। उन्होंने इस मांग को सरकार के समक्ष मजबूती से रखने का आश्वासन दिया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रतियोगिताएं

​समारोह में मनोरंजन और खेलकूद की भी धूम रही:

इनकी रही मुख्य उपस्थिति

​कार्यक्रम का स्वागत भाषण महामंत्री पप्पू साव ने दिया, संचालन जिला प्रवक्ता चंदन काशी ने किया और धन्यवाद ज्ञापन जिला कोषाध्यक्ष सुरेश कुमार ने किया।

​समारोह को सफल बनाने में निम्नलिखित कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों का विशेष योगदान रहा:

Exit mobile version