जमशेदपुर : जमशेदपुर भारत रत्न जेआरडी टाटा की आज 119वीं जयंती के अवसर टाटा समूह की ओर से इस मौके पर कई कार्यक्रम आयोजित किये गए हैं. इसी कड़ी में जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में एयर मॉडलिंग शो का आयोजन किया गया. इस मौके पर जेआरडी टाटा को सोनारी हवाई अड्डे समेत विभिन्न स्थानों पर स्टील टाटा और अन्य समूह कंपनियों के कर्मचारियों द्वारा श्रद्धांजलि दी गयी. वहीं विभिन्न खेलकूद, क्विंज प्रतियोगिता, एरो मॉडलिंग शो और वॉकथॉन का आयोजन किया गया. वहीं जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में एयरो मॉडलिंग शो का आयोजन किया गया. इसमें बहुप्रतीक्षित शो में प्लेन नाइट्रो इंजन, टरबाइन इंजन से लेकर इलेक्ट्रिक इंजन तक विभिन्न आकार और प्रकार के लगभग 12 मॉडल विमानों की प्रदर्शनी की गयी.
वहीं इन मॉडलों को प्रदर्शित करने और उड़ाने के लिए जमशेदपुर और कोलकाता की टीम को आमंत्रण किया गया था. इस शो में 400 बच्चों ने हिस्सा लिया. इसमें विमानों और अन्य मॉडलों का स्टैटिक डिस्प्ले भी किया गया. शो के दौरान फन क्यूब, स्लो स्टिक और ट्विन इलेक्ट्रिक जैसे विमान भी उड़ाए गए. जे वहीं सुबह जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में एक वॉकथॉन का भी आयोजन किया गया, जिसमें जमशेदपुर के नागरिकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. वहीं विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया. पुरस्कृत होने वाले सदस्यों में पुरुष में टेल्को के रामलखन दास, राजस्थान के मुकेश कुमार, जमशेदपुर के संजीव को पुरस्कृत किया गया. वहीं महिलाओं में मानगो की पूजा कुमारी, सिदगोड़ा की लिप्सा, आदित्यपुर की सुप्रिया बेसरा विजेता बने. वहीं बच्चों की कैंटेगरी में काव्यांश श्रीवास्तव, हर्षमिल दक्ष और सात्विक कुमार विजेता रहे. कार्यक्रम में एवरेस्ट पर्वतारोही अस्मिता दोरजी, पूर्व भारतीय एथलेटिक कोच संतोष वर्गीस, मुकुल विनायक चौधरी, चीफ स्पोर्ट्स टाटा स्टील और हेमंत गुप्ता हेड स्पोर्ट्स ऑफ टाटा स्टील उपस्थित थे.