सरायकेला – खरसावां : मानवाधिकार सहायता संघ अंतरराष्ट्रीय के सरायकेला खरसावां जिला महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती सुमन कारूवा ने भारत सरकार द्वारा जारी सभी फार्मेसीज पर एक अधिकारिक QR Code अनिवार्य रूप से लगाये जाने का स्वागत किया है। जिससे कोई भी व्यक्ति द्वारा दवाई के साइड इफेक्ट्स को सिर्फ एक स्कैन में रिपोर्ट कर सकें। यह QR Code एवं आदेश दोनों पर लागू है, Retailer (Chemist/Medical store), wholesaler (wholesale pharmacy) दोनों को अपने काउंटर पर PvPI का QR code टोल फ्री नंबर 1800-180-3024 लगाना अनिवार्य है।
कोई भी साइड इफेक्ट्स की रिपोर्ट सीधे ADRMS सिस्टम में दर्ज होगी। दवाई सुरक्षा और मानिटरिंग को पहले से बेहतर बनाने के लिए, काउंटर पर लगे QR कोड स्कैन करें छोटा सा फार्म भरें साइड इफेक्ट् सबमिट करें, इन साइड इफेक्ट्स की रिपोर्ट करें। जैसे: दाने, खुजली, चक्कर उलटी या मितली, सांस की दिक्कत, सृजन, नया गंभीर लक्षण, छोटे साइड इफेक्ट् भी जरूरी है। आपकी एक रिपोर्ट कई लोगों की जान बचा सकती है। Durg safety अब सिर्फ सिस्टम की नहीं मरीजों की भी जिम्मेदारी है।

