Site icon

आईफोन के मोबाइल की कीमत में 26% तक की कटौती

n59126978617103361666602ebbc6200f8fd12d8da9b35abb98ccfbe6c7c69c691a8ed832c532a95ee2fcbc

2024 में एप्पल कंपनी iPhone 16 सीरीज लॉन्च करने वाली है. हर साल की तरह इस साल भी सितंबर के महीने में एप्पल अपनी अगली आईफोन सीरीज को लॉन्च कर सकती है, लेकिन उससे पहले कंपनी ने अपने दो साल पुराने iPhone 14 को सस्ता कर दिया है. कंपनी ने इस फोन की कीमत में करीब 26% की कटौती की है. आइए हम आपको इस फोन के बारे में बताते हैं.

आईफोन 14 की असली कीमत 79,900 रुपये है, लेकिन अब इस फोन को अमेजन की वेबसाइट पर 59,999 रुपये में लिस्ट कर दिया गया है. वहीं, फ्लिपकार्ट पर इस आईफोन के तीन वेरिएंट्स – 128GB, 256GB और 512GB वाले मॉडल्स की कीमत क्रमश: 56,999, 68,999 और 86,999 रुपये है.

यूज़र्स एप्पल के इस आईफोन को रेड, ब्लू, येलो, पर्पल, व्हाइट और ब्लैक कलर्स के विकल्पों में खरीद सकते हैं. एप्पल ने इस आईफोन की अमेज़न और फ्लिपकार्ट दोनों प्लेटफॉर्म पर कीमत कर दी है. इसके अलावा इन दोनों प्लेटफॉर्म पर कई डिस्काउंट और ईएमआई ऑफर्स भी उपलब्ध हैं. यूज़र्स उन ऑफर्स के साथ इस फोन को और भी कम कीमत में खरीद सकते हैं.

आईफोन 14 में कंपनी ने 6.1 इंच की सुपर रेटिन एक्सडीआर डिस्प्ले दिया गया है. इस फोन का डिस्पले 60Hz की रिफ्रेश रेट के साथ आता है. इस फोन में प्रोसेसर के लिए कंपनी ने A15 Bionic चिपसेट का इस्तेमाल किया है, जो अब दो साल पुराना प्रोसेसर हो गया है. इस आईफोन में यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट मौजूद नहीं है, क्योंकि एप्पल ने iPhone 15 से इस चार्जिंग पोर्ट का इस्तेमाल करना शुरू किया है.

iPhone 14 के पिछले हिस्से में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इस कैमरा सेटअप का पहला कैमरा 12MP और दूसरा कैमरा एक अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस दिया गया है. इस फोन के कैमरा फीचर्स अच्छे हैं. इसके अलावा यह फोन IP68 रेटिंग के साथ आता है. कंपनी का दावा है कि यह आईफोन 6 मीटर तक 30 मिनट पानी में डूबे रहने के बाद भी खराब नहीं होगा. यह फोन 5G कनेक्टिविटी, डुअल सिम सपोर्ट (एक फिज़िकल और एक eSIM) के साथ आता है.

Exit mobile version