Site icon

आईफोन 15 बाजार से कम कीमत में सेलविला में उपलब्ध, साथ में आकर्षक उपहार भी

08bcb04a9610d894e2489f525fcd3f463cef273461bee68a8ee725f92efaac98.0

जमशेदपुर : भालूबासा के जम्बू टावर में स्थित सेलविला में आईफोन 15 उपलब्ध है, वो भी बाज़ार से कम कीमत में। सेलविला द्वारा बताया गया कि आईफोन के लेटेस्ट मॉडल आईफोन 15 की डिमांड लोगों के बीच देखने को मिल रही है और हमारे यहाँ बाजार से कम कीमत में यह उपलब्ध है। (जारी…)

उन्होंने यह भी कहा कि ग्राहक को यह जीरो डाउनपेमेंट में फाइनांस भी हो जा रहा है। ग्राहक अपनी सुविधा अनुसार इसे ले सकते हैं। इसके साथ आकर्षक उपहार भी ग्राहकों को दिया जा रहा है और 1 साल की कम्पनी वारंटी भी इसमें मिलेगी। (जारी…)

गौरतलब हो कि सेलविला में आईफोन सेकेंड हैंड में मात्र 4999/- रुपये में उपलब्ध है साथ ही और भी कई आकर्षक मोबाइल एवं लैपटॉप कम कीमतों में उपलब्ध है। ग्राहकों को हर खरीदारी पर आकर्षक उपहार भी दिया जाता है। सेलविला अपने जमशेदपुर शॉप के साथ साथ हावड़ा के शॉप में भी यह सुविधा ग्राहकों को मुहैया करा रही है।

Exit mobile version